सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Marshalldecouthb 1810231

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Marshalldecouthb 1810231
[[File:
Own photo
|250px|]]
जन्मनाम मार्शल
जन्म तिथि 05/04/2000
जन्म स्थान केरल
देश साँचा:Country data इंडिया
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक गायन

परिचय[संपादित करें]

नमस्ते! मेरा नाम माशॆल है। मेरा जन्म [[केरल]] मे हुआ। मेरा पढाई [[बेंगलुरु]] मे हुई है। वतॆमान मे मैं काइस्ट युनिवर्सिटी मे डिगरी 1st ईयर का पढ़ाई कर रहा हूँ। मेरी स्कूल की पढ़ाई सुदगणटपालया स्थित काइसट स्कूल मे हुई थी। मैं सन् २०१६ को दसवी कक्षा मे ७८.२४%, क्राइस्ट पु कॉलेज, [[बेंगलुरु]] , से पास हुआ हूँ। पी.यू.सी की परीक्षा २०१८ मे ७७% से पास किया हूँ। मेरे पिताजी एक व्यवसायी है और मेरी माता एक ग्रहणी है। मेरा एक बढा भाई भी है। मुझे जानवरों से बहुत प्यार है। खासतौर पर कुतौ से। मेरे पास "पे‍‌‍बबल" और "लकी" नाम से दो कुते है।

अब मै मेरे व्याक्तित्व के बारे मे बात करता हूँ। मैं हमेशा सही के साथ सही, और गलत के साथ गलत रहता हूँ। अगर कोई व्यक्ति मेरे साथ गलत व्यवहार करता है तो मैं अपने स्वाभिमान के लिए लड जाता हूँ। मैं हर चीज सकारात्मक मे लेता हूँ। जिसेसे मैं अपने जीवन मे कुछ अच्छा सीख सकूं। यही मेरी जिन्दगी की वास्ताविकता है। अब मै अपने शौक के बारे मे बताना चाहता हूँ । मुझे संगीत से बहुत प्यार है। मुझे हॉलीवुड संगीत सुनना ज्यादा पसन्द है। मेरे पसंदीदा गायक शान मेन्डस और दुआलिपा है। मुझे सकारात्मक विचार ज्यादा पसन्द है। जिससे मै अपने चारो तरफ खुशी प्रदान कर सकूं। भविष्य मे मैं पेरिस जाना ज्यादा पसन्द करूगा। खास क्षण

खास क्षण[संपादित करें]

मैं अपनी जिन्दगी की कुछ अच्छी बातें शेयर करना चाहता हूँ । जब मैं १२ वीं कक्षा मे पढता था, मैने सकंट प्रबंध मे भाग लिया। पहली दौर मे अचछा किया । धीरे - धीरे आखिरी दौर तक पहुँचे और प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहा मेरे जीवन का गजब का अनुभव था। मेरी शांत मन और सकारात्मक सोच ही मेरी सबसे बडा शाक्ति है। यह मुझे एक ही काम मे स्थिर होने की शाक्ति‌‌ देता हे। यही मेरी जीत की सच्चाई है। मेरी कमजोरी है आलस्य । यह मुझे दूसरों की समान ही आखिरी समय तक काम को टालने का काम करती है।

व्यक्तित्व[संपादित करें]

अब मै मेरे व्याक्तित्व के बारे मे बात करता हूँ। मैं हमेशा सही के साथ सही, और गलत के साथ गलत रहता हूँ। अगर कोई व्यक्ति मेरे साथ गलत व्यवहार करता है तो मैं अपने स्वाभिमान के लिए लड जाता हूँ। मैं हर चीज सकारात्मक मे लेता हूँ। जिसेसे मैं अपने जीवन मे कुछ अच्छा सीख सकूं। यही मेरी जिन्दगी की वास्ताविकता है। अब मै अपने शौक के बारे मे बताना चाहता हूँ । मुझे संगीत से बहुत प्यार है। मुझे हॉलीवुड संगीत सुनना ज्यादा पसन्द है। मेरे पसंदीदा गायक शान मेन्डस और दुआलिपा है। मुझे सकारात्मक विचार ज्यादा पसन्द है। जिससे मै अपने चारो तरफ खुशी प्रदान कर सकूं। भविष्य मे मैं पेरिस जाना ज्यादा पसन्द करूगा।

महत्वाकांक्षा[संपादित करें]

मैं अपनी जिन्दगी की कुछ अच्छी बातें शेयर करना चाहता हूँ । जब मैं १२ वीं कक्षा मे पढता था, मैने सकंट प्रबंध मे भाग लिया। पहली दौर मे अचछा किया । धीरे - धीरे आखिरी दौर तक पहुँचे और प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहा मेरे जीवन का गजब का अनुभव था।

धन्यवाद ।