सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Kunjanpatel21/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कुंजन

मेरा परिचय।

[संपादित करें]

मेरा नाम कुंजन है| मै रायपुर छत्तीसगढ़ मे २१ अक्टूबर १९९७ को पैदा हुई थी। मै १८ साल कि हु। मै वर्तमान मे क्राईस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु कर्नाटक मे बीए (मनोविगयान, सामाजशास्त्र और अंग्रेज़ी) का अध्ययन कर रई हु। मै बहुत हंसमुख इंसान हु। मै आसानी से दोस्त बाना लेती हु और लोगो के साथ गुल मिल जाति हु। मुझे लोगो कि मद्द करना बडा पंसद है। मेरे पिता मेरे रोल मॉडल है। मै काफि भारतिय लडकियौ कि तरह कॉलेज को बडी गंभिरता से लेति हु। मेरे भविष्य के लिये बोहत सारे सपने और लक्ष्य है जो मै पुरा करना चाहती हु। मै अपने आप आगे बडना चाहती हु बिना किसी से मुश्किल काम कि उम्मीद करे। मुझे जो बाकि लोगो से अलग करता है वोह ये कि मै कैसे अपना समय बिताती हु कॉलेज के बाद।

मेरे शोक

[संपादित करें]

मेरे शोक दुसरो से कुछ अलग है, मुझे बागवानी बहुत पंसद् है। फुल,घास ऋण,पौधों और पेड़ों का मुझ पर काफी प्रभाव है। जब मै छोटी बच्ची थी तब से मुझे कहानीयों के पन्ने पलटना अच्छा लगता है। मुझे पढ़ना से इतना प्यार इसलिए है क्युकि वोह मुझे मेरे दिन के साथ प्रबंधन करने के लिये मद्द करता है। मेरी सबसे बडी ताकत मेरा परिवार और मेरे दोस्त है। मेरी कम्जोरी है कि मै बेहत ज्यादा पूर्णतावादी हु। मेरे और भी शोक है जैसे लेखन,नृत्य और स्वयंसेवक काम।

मेरा परिवार

[संपादित करें]

मै बहुत बडा और मिश्रित परिवार से हु। प्रेम, शक्ति, आत्मविशवास और ईमानदारी मेरे परिवार के बुनयादी मुल्य है। मेरे परिवार मे १२ लोग है। मेरे दादा-दादी, मेरे माता-पिता, मेरे चाचा-चाची, मेरे चचेरे भाई-बहन और मेरे तीन भाई-बहन। हम सब एक अनोखे बंधन का हिस्सा है और जब भी हम साथ होते है तोह बेहत मज़ा करते है। मेरे माता-पिता बेहत प्यारे और दयालु है। उन्होंने मुझे वोह सब दिया जिसके मै लायक हु। वे मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिये बहुत मेहनत करते है और मै चाह्ती हु के वोह मेरे पे गर्व करे।

मेरे प्यारे दोस्त

[संपादित करें]

दोस्त वे होते है जिन्के साथ हम अधिक से अधिक समय व्यर्थ करते है। दोस्तो के साथ हम बडे होते है और वे हमारे कठिन समय पर हमारा साथ देते है और हमेशा साथ होते है। इसलिए मेरे दोस्त मेरे लिये बहुत खास है और आज मै जो भी हु उस पर उन्का बडा प्रभाव है। उन्से मै अपनी जिन्दगी कि हँसी, यादें और रहस्य बाटती हु जो मेरे ह्दय मे हमेशा संचित रहेंगी। मेरे दोस्तो की सबसे अच्छी बात है उन्की उच्च दिल कि भावना और उन्के मज़ाक। मै जब भी कोई मुसीबत मे होति हु तो मै हमेशा उन्से सलहा लेती हु। मेरे दोस्त मेरी जिन्दगी मे सबसे महत्वपूर्ण है और उन्के बीना मै पूरी तरह से खो जाऊगी और साहचर्य की सख्त जरुरत होगी।

मैंने अपनी जिन्दगी मै आज तक कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो लिखने के काबिल हो, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मेरा कॉलेज पुरा होना हि मेरे लिए गर्व कि बात है। वह मुझे मेरे जिवन मे सफल करने के ओर एक सफल व्यक्ति बन्ने की ओर मेरा पेहला कदम है। मेरे कॉलेज अनुभव से मुझे उम्मिद है कि है किसी भी चिजों को हास्सिल कर सकती हु। मै जब कॉलेज जाती हु, तो मै अधिक स्वतंत्र बन जाति हु और नई जिम्मेदारी लेने के लिये खुद को तैयार करती हु। ये मुझे अधिक परिपक्व होने मे और आगे बढ़ने मे मदद करता है। कॉलेज मुझे स्वतंत्र होने का और खुद को साबित करने का मंच देता है। कॉलेज मेरे भविष्य को उजागर करने मे मदद करेगा। कॉलेज मेरे जिवन का मुख्य लक्ष्य है। इस उपलब्धि पर मुझे बहुत गर्व होगा।