सदस्य:Ksmeena1

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सत्यमेव जयते छात्र संगठन सत्यमेव जयते छात्र संगठन की शुरुआत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंडौन सिटी से सत्र 2017 में हुई थी सर्वप्रथम इस संगठन के निम्न सदस्य थे जिनमें कृष्ण गोपाल मीणा देशराज अनिल कुमार जाटव सुनील जाटव कुंवर पाल जाटव और विक्रम मावई अरविंद जाटव विजय कुमार मीणा साथ इसकी शुरुआत हुई सर्व सहमति से कृष्ण गोपाल मीणा को इसका अध्यक्ष बनाया गया तथा विजय कुमार मीणा उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए

संगठन का उद्देश्य सत्यमेव जयते छात्र संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है और ना ही कोई रजिस्टर्ड संगठन है इस संगठन का उद्देश्य छात्रों के साथ हो रहे असभ्य व्यवहार और शिक्षण व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है यह संगठन कुछ जागरूक छात्रों का संगठन है जिसमें जो भी छात्र-छात्रा जुड़ना चाहता है वह निशुल्क फेसबुक पेज के माध्यम से जुड़ सकता है

संगठन क्या क्या कार्यक्रम करवा सकता है

सत्यमेव जयते छात्र संगठन स्कूलों व कॉलेजों में जाकर विद्यालय पर महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति से ही विचार गोष्टी स्वच्छता अभियान विविन प्रतियोगिताएं करवा सकता है

संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी

वर्तमान में (11/1/19 tak)संगठन में 900 से भी अधिक सदस्य हैं सत्र 2018 19 में पहली बार इस संगठन ने छात्र हितों को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय हिंडौन सिटी से छात्र संघ उम्मीदवार के रूप में रविंद्र कुमार मीणा को प्रत्याशी बनाकर जीत दिलवाई थी

वर्तमान में संगठन केवल करौली जिले में संचालित है जिसकी जिला अध्यक्ष सर्व सहमति से महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु सपना कुमारी मित्तल को बनाया गया है