सदस्य:Khurjaumhnews/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भारत में तेजी से आगे बढ़ता यू एम एच न्यूज आॅनलाइन न्यूज चैनल आज डिजिटल आॅनलाइन चैनलो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिस कारण से यू एम एच न्यूज चैनल तेजी से बढ़ता हुआ हिन्दी चैनलो की टाॅप सूची में शामिल हो गया है। भारत में अनेकों हिन्दी चैनल कार्यरत है, परन्तु यू एम एच न्यूज चैनल जो तत्परता लोगो की खबरो को प्रमुखता से प्रकाशित कर उनको न्याय दिलाने तक के सफर में आज यू एम एच न्यूज चैनल लोगो की पहली पंसद बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और महाराष्ट्र में चैनल को पंसद किया जा रहा है। यू एम एच न्यूज की संवाददाता टीम व स्टींगर लगातार खबरो की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास कर रहें है। हम खबरो के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं कर सकते है। यू एम एच न्यूज चैनल हिन्दी न्यूज चैनलो में जहां नंबर- 1 बनने जा रहा है तो वही लगातार पाठको की संख्या बढ़ने पर यू एम एच न्यूज की टीम में अपार खुशी है। यू एम एच न्यूज एंड़ पब्लिसिंग कंपनी के चीफ एडिटर सचिन अग्रवाल ने बताया कि आॅनलाइल न्यूज चैनल की शुरूआत अगस्त 2013 से की गई थी, जब से लेकर आज तक चैनल लगातार लोगो की पंसद बना हुआ है। जिसके बाद हिन्दी मासिक समाचार पत्र में तुम हम न्यूज का भी सफल प्रकाशन किया जा रहा है। जिसकी प्रसार संख्या शुरूआत में दस हजार थी जो आज करीब 18000 हजार पहुंच गई है। जल्दी ही अन्य प्रदेशो में भी समाचार पत्र की शाखाऐं खोली जा रही है।