सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Jeevan kum

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
  विद्यर्थी

विपिन कुमार यादव एक बहुत ही साधारण-सा,उच्च सोच रखने वाला, अपनी कर्म से भाग्य को बदलने की योग्यता रखने वाले तथा बहूत ज्यादा परिश्रमी विद्यार्थी/ व्यक्ति यो में से एक हैं। जिनका मनना है कि हम अपनी क्षमता से किसी भी शिकार की छोटी तक पहुच सकते है अगर हम ने अपने जीवन का पहला और आखिरी उद्देश्य अपने लक्ष्य को मानते हो और उसकी मुताबिक अपनी हुनर से अपनी पूरी योग्यता से अपने अंदर की असीम ताकत के भंडार को एक सही दिशा में सही समय में बिना किसी डर और भय के लागते है तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलाती है। और उनका कहना है... व्यक्ति के व्यक्तित्व की भावना उसके अस्तित्व को सजोये रखेगी,अगर उसके व्यक्तित्व में थोड़ा-सा भी कठिनाइयों से जूझने की निश्चित संभावना है विपिन फिरहाल एक विद्यर्थी जीवन में है मगर इनके मित्रों की माने तो विपिन अपने एक डायरी में मनुष्य की जीवन पर विश्लेषण करनी शुरू कर दी है, और उनके मित्रों की माने तो अनेक प्रकार की छोटी से छोटी तथ्यों और रहस्यो को आसानी से समझ लेते है और उन्हें लोगो को समझने में भी हमेशा खरे उतरते है। इनकी विशेष रुचियां और आदते ... #मानव चित्रण,आधुनिक काल ## संगीत-गायकी और संगीत लिखना ###एकांकी,कविता और कहानी रोचक चीजे जिन्हें ये हमेशा सिखाते रहते है..कंप्यूटर विज्ञान जैसे की- साफ्टवेयर डिगेनिंग, एप्लिकेशन डिजायनिंग और नवीनतम टेक्नोलॉय की खोज । जीवन का उद्देश्य.. किसी भी ऐसे तथ्य की इजात करना जिससे मानव जीवन में क्रांति तो आये मगर वो केवल और केवल मानव के विकास और उसकी कमियों को उन्नति की राह दिखाये

साँचा:विपिन कुमार यादव

रहस्यो की खोज रहस्यो की अनुमति से

[संपादित करें]