सदस्य:Hindustanilanguage/सदस्य वार्तालाप नीति
दिखावट
हिन्दी विकिपीडिया की सदस्य वार्तालाप नीति
[संपादित करें]विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इन पांच स्तंभों में है, जो विकिपीडिया की मूल प्रकृति की परिभाषा देते हैं। उन नियमों में एक यह भी है:
- ||हर लेखक को अन्य लेखकों के साथ शिष्टता और आदर के साथ व्यवहार करना चाहिए। अपने विकिसाथियों के साथ शान्त रहिये और उनसे नम्रता से बात करने की चेष्टा कीजिये, विशेषकर जब आपका उनसे मतभेद हो। विकिपीडिया सभ्याचार का पालन कीजिये और व्यक्तिगत स्तर पर लड़ाई मत कीजिये। दूसरों के साथ मिल कर आम सहमति हासिल करने का प्रयत्न कीजिये और बार-बार संपादन-पूर्ववतन के चक्रों वाली झड़पों में मत पड़िए।
ऊपर दी की गई नीति के अंतरगत कुछ मामले आते हैं और एक आवश्यकता मालूम होती है कि सदस्यों के बीच किस प्रकार से सार्वजनिक वार्ता हो सकती है और किन मामलों हर लेखक को अन्य लेखकों के साथ शिष्टता और आदर के साथ व्यवहार करना चाहिए की स्पष्ट नीति का उल्लंधन मानते हुए किसी भी उल्लंधन करने वाले सदस्य पर कार्यवाही अनिर्वार्य है:
- किन मामलों एक सदस्य दूसरे सदस्य को टोक सकता है?
- यदि एक सदस्य दूसरे सदस्य के लिए "पागल", "निष्फल" जैसे शब्द का प्रयोग करे या इन शब्दों या इन जैसे कुछ शब्दों का प्रयोग करे तो यह विकि-नीति का स्पष्ट उल्लंधन होगा। ऐसे में प्रबंधकगण क्या कार्यवाही करेंगे?
- यदि कोई सदस्य स्पष्ट रूप से दूसरे सदस्य को कोई गाली न दे पर बार-बार किसी सदस्य को दूसरे रूप से यूँ कहे "तुम्हारा पागलपन", "तुम्हारा पाखंड" आदि, तो उस पर क्या कार्यवाही होना चाहिए?
- यदि किसी सदस्य का कार्य मूल रूप से किसी स्थापित हिन्दी विकिपीडिया की नीति का उल्लंधन नहीं है तो क्या उसका किसी और सदस्य को केवल अपने विचार और किसी दूसरी विकि की नीति पर बार-बार टोकना कहाँ तक उचित है? क्या यह विकिपीडिया का कोई अन्य कड़ा नियम नहीं है का खुला उल्लंधन नहीं है? इस पर प्रबंधकगण क्या कार्यवाही करेंगे?
- जहाँ तक मेरा अल्प ज्ञान है, हर सदस्य का अपना मान-सम्मान होता है। ऐसे में कोई सदस्य यह कहे कि आपकी कोई प्रशंसा या आपके लिए कोई अच्छे शब्दों का प्रयोग करे यह विचार से उचित नहीं है - यह कहाँ तक उचित है - विशेष रूप से यदि अगर वह को प्रबंधक या रह चुका हो?
- विकिपीडिया के लिए यह आवश्यक नहीं कि हर योगदानकर्ता स्मार्ट या हैंडसम हो। पर अगर कोई दूसरा सदस्य गैर-फ़ोटोजेनिक हो तो क्या उसकी तुलना किसी विशेष पक्षी या विशेष से करना और इसे अपना विचार बताना कहाँ तक उचित है? ऐसे व्यक्ति को द्ंडित करने का क्या कोई विशेष प्रावधान आवश्यक नहीं है?
- हिन्दी में नामों या सदस्य नामों के आगे "जी" प्रयोग अनिर्वार्य बनाने हेतु अथवा बार-बार अनादरपूर्वक सम्भोधित करने वाले सदस्यों के लिए भी कोई स्पष्ट नीति होना चाहिए।