सदस्य:Hindi Help Book/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

Hindi Help Book[संपादित करें]

मैं बताना चाहूंगा कि Hindi Help Book  एक हिंदी Website है जिसको की Duni Chand के द्वारा बनाया गया है| Hindi Help Book  पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जैसे कंप्यूटर के बारे में इंटरनेट के बारे में ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में और इसी के साथ-साथ आपको इसमें Education से संबंधित अन्य चीजें भी सीखने को मिलेंगी.Hindi Help Book का नाम Hindi Help Book इसलिए पड़ा किउंकि यंहा पर आपकी हर तरह कि सहायता की जाएगी|

Hindi Help Book एक एसी Website है जांह पर कि आपको सदा अच्छा और नवीनतम Result देखने को मिलेगा और आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा Hindi Help Book एक भारतीय Website है लेकिन Hindi Help Book पर साझा की गई जानकारी केवल भारत तक ही सीमीत नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी लोकप्रियता बढती ही जा रही है और आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोग Hindi Help Book पर साझा की गई जानकारी से लाभ उठा रहे है आप भी उठा सकते है इसके लिए आपको Hindi Help Book का सदस्य बनना पड़ेगा|

Hindi Help Book On Social Media[संपादित करें]

Sr। No. Social Media Name Social Links
(1.) Facebook https://www.facebook.com/Hindi-Help-Book-118578925649121
(2.) Twitter https://twitter.com/hindihelpbook71
(3.) Linkedin https://www.linkedin.com/in/hindi-help-book/
(4.) Google Plus https://plus.google.com/100613246092242989900
(5.) Instagram https://instagram.com/hindihelpbook#
(6.) Pinterest https://in.pinterest.com/hindihelpbook/
(7.) YouTube https://www.youtube.com/channel/UCO7N4nCmvwxWjCuelhUi1BA
(8.) Website https://www.hindihelpbook.com

Hindi Help Book क्या कार्य करता है[संपादित करें]

अब मैं जिसके बारे में बताने जा रहा हूं वह है कि Hindi Help Book क्या काम करता है| कहने का मतलब यह है कि Hindi Help Book किसके लिए बनाया गया है|

Hindi Help Book एक हिंदी ब्लॉग है जो भी कुछ विशेष उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है Hindi Help Book को बनाने के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:-

(1.) ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी शेयर करना:- अब सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि आखिर ब्लॉगिंग क्या है?  ब्लॉगिंग का मतलब है आपके द्वारा अपने idea इंटरनेट पर लोगों के साथ शेयर करना और वह कैसे हो सकता है इसकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं होती है|

इसी उद्देश्य के लिए Hindi Help Book बनाया गया है ताकि जो लोग इस बात की इच्छुक है कि वह भी अपनी बातों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं या फिर ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं. उन्हीं की हेल्प करने के लिए Hindi Help Book का निर्माण किया गया है|

(2.) अपने ideas को शेयर करना:- दरअसल बहुत से लोगों के पास ऐसे बहुत से  Idias होते हैं जिनका Benefits की साधारण लोगों को भी मिल सकता है,और जो लोग चाहते हैं कि वह अपने अपने आईडिया को और लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इसका बेनिफिट मिले.

ठीक उसी तरह मैंने भी Hindi Help Book को अपने पर्सनल आइडियास और एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए बनाया है ताकि अगर मेरे एक्सपीरियंस है या Ideas  से  लोगों को सहायता मिले तो मुझे इससे बहुत खुशी मिलेगी.

(3.) टेक्नोलॉजी से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करना:- दरअसल ऐसी बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स होती है जो कि टेक्नोलॉजी से संबंधित होती है लेकिन साधारण लोगों को उनके बारे में पता नहीं होता है. परंतु उनके बारे में लोगों को पता ना होने की वजह से लोग उनका फायदा नहीं उठा पाते हैं|

Hindi Help Book ब्लॉग को इसी उद्देश्य के लिए बनाया गया है ताकि इसमें ऐसे Tips & Tricks को Share किया जाए ताकि लोगों को उसके बारे में पता चल सके और लोगों को भी उसका लाभ मिल सके|

संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी[संपादित करें]

Hindi Help Book के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी Duni Chand हैं. जिनका जन्म 14 July 1998 को Himachal Pradesh के Mandi जिले के एक छोटे से गांव Balhra में हुआ था, वह बचपन से ही कुछ नया करना चाहते थे परन्तु समय और प्रस्थिति का एक ऐसा मोड़ आया, की 25 January 2018 को एक वेबसाइट बना डाली जिससे हर रोज हजारो लोग जानकारी प्राप्त कर लाभ  भी उठा रहे है, और  इस प्लेटफार्म को एक विशाल मोड़ देना चाहते है, जिस कारण हर वयक्ति तक सही और सटीक जानकारी उदहारण के साथ मिल पाए !        

हमारा लक्ष्य  है ![संपादित करें]

Hindi Help Book का सिर्फ एक ही लक्ष्य है हर व्यक्ति तक हर प्रकार की जानकारी पहुँचाना चाहे वह कोई Internet की जानकारी हो Technology की जानकारी हो या फिर कोई एनी साधारण जानकारी किउन न हो यह जानकारी लोगो तक उसी भाषा में पहुंचाई जाती है या दी जाती है जिस भाषा में वे पसंद करते है हम इस Platform को एक विशाल नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके माध्यम से आप हमारी सुविधाओं का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें जो एक आम आदमी के लिए भी महत्वपूर्ण है !

हमारा पता है ![संपादित करें]

E-mail : hindihelpbook71@gmail.com

Website :https://www.hindihelpbook.com, https://www.technicalbaccha.in

Mandi, Himachal Pradesh, India.