सदस्य:Gopikastk/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मै गोपिका सुरेष, केरल मे स्थित एक नायर परिवार मे जन्मि हूँ। मेरा ज्न्म २१ मैय १९९७ मे हुअ था। मेरी माता पिता का नाम श्रीमान सुरेश और श्रीमति सिन्धु है।मेरे माता पिता केरल के दो अलग अलग जिलो से है। इसलिए मेरी संसक्रति दोनो जिलो का मिश्रण है। क्योंकि मै कालिकट मे पली बडी हूं, मेरे स्कूल स्तर की शिक्षा सैन्त जोसेफ्स् आंगलो इंटियन गेल्स हैयर सेकंटरि स्कूल से हुई थी।मेरी मात्रभाषा मलयालम है, लेकिन मैं हिन्दी और अंग्रेजी की तरह अन्य भाषाओं भी उपयोग करता है।

मेरे स्कूल जीवन का मुझ पर काफी प्रभाव पड़ा है। यह् मैने न्रत्य् और अभिनय् में अपनी योग्यता पहचानी। मै अभी जिस स्तर पे हूँ उसमे मेरी शिक्षकों का बहूत बडा हाथ है। उन्होने मुझे ह्मेशा प्रेरित करा है। मेरे न्रत्य मे रुची होने के वजह से मैने भरतनाट्यं शैली आठ साल तक सीकी। इसी के साथ साथ मेरे सारे गुरुओ ने केरला स्टेट यूत फेसटिवल केलिए मुझे एक सक्रिय प्रतिभागी समझा और इसीके द्वारा मुझे एक बडे म्ंच पर अपनी शैली प्रदरशन करने का मौक मिला।

फिलहाल मै बंगलौर के क्रैस्ट युनिवेरसिटी में स्तानक के छत्र हुँ। भविष्य मे मै मनोविग्यान के क्षेत्र मे आगे बडना चाहते हुँ और एक बाल मनोविग्यानक के रूप मे अपने को देखने चाहती हुँ। इसीके साथ साथ मे फोटोग्राफी सीखना चाहती हुँ।

जन्म: गोपिका सुरेश          मई 21,1997       कालीकट, केरल