सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Dixit rajpurohit kod

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रमुख मंदिर एवम पर्यटन स्थल

1.नृमदेश्वर घाट सीलू - इसे पश्चिमी राजस्थान का छोट हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है। यह सांचौर से थोड़ी ही दूरी पर सीलू गांव में स्थित है।

2.श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा - यह गौशाला भारत की ही नहीं अपितु पूरे विश्व की सबसे बड़ी गौशाला है। इसकी स्थापना मां नर्मदा एवम कल्पगुरु दत्तात्रेय की प्रेरणा से परम श्रद्धेय गौऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज ने 1992 में की थी।

4.गोलासन नन्दी शाला - विश्व की सबसे बड़ी नंदीशाला

3.गोलासन हनुमानजी - यह चमत्कारी मन्दिर सांचौर से 15km की दूरी पर स्थित है। मन्दिर में हर पूर्णिमा को मेला लगता है । मन्दिर करीब 700 वर्ष पुराना है। इस मन्दिर में स्थित हनुमानजी की आधी प्रतिमा जमीन के अंदर एवम आधी बाहर है।

4.गोगाजी की ओल्डी - यह गोगाजी का सुप्रसिद्ध थान है।

5.फुलमुक्तेश्वर होथीगांव - सांचौर से करीब 34km दूर यह महादेव जी का मंदिर लाखो लोगो की आस्था का केंद्र है।

6.ढब्बावाली माता मंदिर - खासरवी में स्थित

7.सुप्रसिद्ध नकलंगदेव जी का मंदिर - पालड़ी सोलंकियां गांव में