सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Dharm VEER RAIKA

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह शब्द बिल्कुल बेहतर ढंग से परिचित लगता होगा और मैं समझता हूं कि आपने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर व्यक्तिगत शब्द के रूप में अंतर्निहित करके अपने विवेक से इसकी गहनता में जाए बिना ही छोड़ दिया हो। लेकिन मोदीवाद शब्द व्यक्तिगत ना होकर एक वैचारिक मत प्रकट करने वाला शब्द है जो कि अनेक वैचारिक मतों ने 1947 से लेकर 2013 तक सोचने में साहस किया । वही वैचारिक मत पिछले 10 साल में करके देश की प्रगति में नया मोड़ स्थापित करके  देश को विकसित एवं आर्थिक क्षेत्र में चरम पर स्थापित करने में अपनी भूमिका को सराहनीय बनाने में प्रभुत्व स्थापित किया गया । यही वैचारिक शब्द मोदीवाद आने वाले समय में देश की प्रगति में एक वैश्विक दृष्टि से उभरकर आर्थिक , राजनैतिक ,लोकतंत्र ,भाईचारा, आतंकवाद  समाप्ति गतिविधियों ,मित्र राष्ट्र के साथ  सामंजस्य , विकसितता इत्यादि के क्षेत्र में अपने आयामों के बलबूते पर इन सभी में निखार एवं सृजनात्मकता लाने में प्रतिष्ठा स्थापित करके एक महत्वपूर्ण तथ्य प्रकट हुआ । इस विचारधारा के उदय की बात करें तो 2014 में मोदी जी का प्रधानमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन पर रक्षा, विदेश, गृह, वित्त मंत्री ,राष्ट्रपति एवं विभिन्न प्रकार के पदासीन अधिकारियों एवं मंत्रियों के समय माना जा सकता है । यह शब्द पूर्णत: जातिगत, राजनैतिक एवं सामाजिक दृष्टि से परे है क्योंकि भारत में देश की आजादी के बाद जातिगत एवं वंशानुगत शासन व्यवस्था का सिलसिला हर किसी से छिपा  नहीं है।  इस विचारधारा के मत से सभी समुदाय को एकजुट होकर देश को विकसित करने में प्रत्येक गरीब एवं नीचे तबके  के व्यक्ति को लेकर देश के सबसे अमीर एवं उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों में भी आशा की डोर को खींचने में निहितार्थ रखता है। इस विचारधारा में भारत की संसद में प्रतिष्ठित व्यक्तियों के उद्वेलित एवं जनमत संग्रहों को समूह में बांधकर अग्र कामना में विस्तृत होता है ।विकासशील एवं उभरता नया भारत में आज आवश्यकता है तो वह है कि हम कैसे प्रौद्योगिकी, प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक क्षेत्र में, गरीबी उन्मूलन, नव सृजनात्मकता, राजनैतिक स्थिरता,भ्रष्टाचार उन्मूलन, आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास किस विचारधाराओं एवं आयामों से करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । विशेषकर प्रशिक्षित एवं नव विचारधारा वाले नवयुवकों के कथन को पूर्णत:  स्वतंत्र प्रसारित करने को प्रोत्साहन करता है।  राजनैतिक दृष्टि से इस शब्द पर नजर जरा भी अपने विवेक एवं बुद्धि का प्रयोग न करें । आगे भी इस विचारधारा पर चलने एवं अडिग रहने वाले शासन का समर्थन करने में सहयोग करें तो देश में शांति ,रक्षा , स्वास्थ्य , शिक्षा क्षेत्र में पूर्णत: प्रभुत्व कायम करने में सफलता प्राप्ति की चेष्टा प्राप्त होती रहेगी । आज भारत विश्व की उभरती आर्थिक एवं रक्षा की गतिविधियों का प्रेरणास्रोत बनने जा रहा है । इस विचारधारा ने विकसित भारत की पद्धति का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ाने में कामयाब हासिल की । आत्मनिर्भर शब्द को पूर्ण निर्दिष्ट करके प्रत्येक कामगार को पूर्ण सहायता एवं उसकी कौशलता में निखार लाने का काम किया ।  उदारीकरण ,निजीकरण, वैश्वीकरण ,शब्द का प्रयोग विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने सिद्धांतों में किया और ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि क्या भारत की राजनैतिक व्यवस्था में इन शब्दों का बखान नहीं किया , लेकिन इन शब्दों का प्रयोग एक विकसित देश की प्रगति का घोतक  है और यह देश की प्रगति के क्षेत्र में प्रयोग करने में मोदीवाद विचारधारा ने साहस किया ,जो कि आज हर कोई इन शब्दों की महत्ता से परिचित है एवं इन शब्दों  को सर्जनात्मकता प्रदान की।   उक्त उल्लेखित लेखन मोदीवाद शब्द को वैचारिक दृष्टि का समर्थन करता है ।

यह शब्द बिल्कुल विचारधारा का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है।