सदस्य:BK omshanti/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा परिचय[video 1]

बी के ओमशान्ति

बी के - ब्रह्मा कुमार

ओम - आत्मा

  1. ओम शांति अर्थात को शांत स्वरूप आत्मा हूं
  2. ओम शांति है अर्थात मैं शांति धाम में रहने वाली आत्मा हूं
  3. ओम शांति अर्थात मुझको आत्माओं का पिता परमात्मा शांति का सागर है

ओम शांति अर्थात मैं आत्मा का घर- ब्रह्म लोक है।

वहां से इस पृथ्वी पर पार्ट बजाने के लिए मैं आत्मा आई थी


मुझ आत्मा ने इस पृथ्वी पर कितने जन्म लिए है और अनेक जन्म लेते लेते

इस नश्वर शरीर में प्रवेश कियाहै

  • मेरे नश्वर शरीर का नाम बी के डाॅ सुरेन्दर शर्मा
  • जन्म तिथि-02/10/1959
  • मेरे पिता श्री वासुदेव शर्मा  व माता श्रीमती शकुंतला देवी
  • मेरा जन्म हिसार में हुआ
  • हाईस्कूल की परीक्षा राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुर झिरका जिला गुड़गांव से सन् 1975 में पास की
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सन् 1977 में प्रभाकर की परीक्षा पास की है
  • ओद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा आर्ट एन्ड क्राफ्ट टीचर ट्रेनिंग सन 1979 में पास की
  • इंटर की परीक्षा साल 1984 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल से पास की
  • बीए की परीक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सन् 1981 में पास की
  • बी ए आर्ट्स अतिरिक्त विषय के रूप में एम डी यू रोहतक से सन् 1983 में पास है की
  • हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद से आयुर्वेद रत्न की परीक्षा 1984 में पास की
  • 24 जनवरी 1984 को टी जी टी के पद पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय पालम एनक्लेव में नियुक्त हुए
  • राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से एम ए  हिंदी की उपाधि सन 1984 में प्राप्त की
  • 18 अप्रैल 1986 से श्रीमती सुषमा शर्मा के साथ वैवाहिक जीवन को आरंभ किया है
  • दो पुत्रियां है
  • बड़ी बेटी ईशा शर्मा ने एम बी ए किया मल्टी नैशनल कंपनी में सोफ़्टवेयर वन में सेवा करते हुए अमित त्यागी जो बी सी ए व एम बी ए करके मल्टी नेशनल कंपनी एस सी एम ट्रैवल्स सलूशन में सेवारत उसके साथ सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है
  • और
  • दूसरी बेटी ज्योति शर्मा ने सी ए और एम बी ए करके क्लाइंट एसोसिएशन कंपनी में सीनियर करते हुए मल्टी नेशनल कंपनी मिनीसो में कार्यरत रोहित कुमार (इंटीरियर डिजाइनर) के साथ एक सुखी विवाहित जीवन व्यतीत कर रही है इन की एक पुत्री है रूही
  • मैं सबसे बड़ा हूं हम तीन भाई व पांच बहने हैं सभी अपने परिवारिक जीवन में सुखी हैं
  • 12 अगस्त 1995 से जुलाई 1996 तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवा करके 27 जुलाई 1994 से सर्वोदय बाल विद्यालय बिजवासन भरथल नई दिल्ली कि ने सेवाएं दी है
  • जीवाजी विश्वविद्यालय से 2009 में एम ए आर्ट्स  एवं पेंटिंग की उपाधि प्राप्त की
  • दिव्यांग बच्चों की सेवा को देखते हुए शिक्षक शिक्षा विभाग ने विशेष प्रशिक्षण के रूप में चुना
  • सन 2010 में इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय से फाउंडेशन कोर्स और एजुकेशन आफ चिल्ड्रन विद डिसेबिलिटीज पास की
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय से 2011 में एम एस सी वैल्यू एजुकेशन एंड स्पिरिचुअलिटी फर्स्ट डिविजन विद डिस्टिंक्शन से पास की


इसके बाद नया जीवन ईश्वरीय सेवा का आरंभ हुआ


उसको हम अगले वीडियो में देखेंगे      


ओम शान्ति

मोबाइल नं एन्ड वट्स एप नं 92131 06986


सन्दर्भ त्रुटि: "video" नामक सन्दर्भ-समूह के लिए <ref> टैग मौजूद हैं, परन्तु समूह के लिए कोई <references group="video"/> टैग नहीं मिला। यह भी संभव है कि कोई समाप्ति </ref> टैग गायब है।