सदस्य:Arindamchristite.science
मेरा नाम अरिन्दम पाल है और मैं एक छात्र हूँ । मैं कोलकाता,पश्चिम बंगाल से हूँ ।मेरा जन्म हरिद्वार मे हुआ था और मैने अपनी ज़िन्दगी कानपुर में भी बिताई है । मैने अपनी अधिकतम पढ़ाई कोलकाता में दिल्ली पब्लिक स्कूल अरिन्दम्मेगासिटी से की है और वही से मैने अपनी दसवी और बारहवी कक्षा को भी समाप्त किया है। मै इस वक्त बेंगालूरू के क्राईस्ट यूनिवरसिटी का छात्र हूँ जिसमे मैं बायोटेकनोलौजी पढ़ रहा हूँ । मुझे ज़्यादातर जीवविज्ञान पर नयी अनुसंधानों के बारे में जानकारी रखने और बाटने में बहुत रुचि है । इसके साथ साथ मैं फूटबाल , तबला बजाना और कमप्युटर गेम्स खेलने में बहुत रुचि रखता हूँ । ऐसा शायद इसलिए क्योंकि मुझे हमेशा से नयी और खुशी भरी चीज़ें करना पसंद है । पर इन खुशियों के बीच में मेरी एक सबसे बढ़ी परेशानी है कि मैं बहुत जल्दी अपना आत्मविश्वास खो बैठता हूँ । मेरी यह खिन्नता ही मुझे एक दिन ले डूबेगी , पर फिर भी मैं किसी न किसी तरह अपने आप को संभाल लेता हूँ । धर्म के तरफ से मैं एक हिन्दु हूँ । पर मेरी राय में सब लोग धर्म का गलत उपयोग कर रहे हैं । इतनी सारी अंधविश्वासों के बीच में मैं इस देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ। मैं नियुरोसायन्स में रिसर्च करने की इच्छा रखता हूँ । मैं इन्सानों में शरीर के अंगो की उत्थान होने पर विशेषज्ञ बनना चाहता हूँ ।