नमस्कार! मैं "AJ.iitm" हूँ, पर आप मुझे अभिषेक बुला सकते है। मैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आई. आई. टी. मद्रास) का एक विद्यार्थी हूँ।
हिंदी विकिपीडिया की चरम दुर्दशा मुझसे देखी नहीं गयी तो मैंने यह संकल्प लिया कि चाहे थोडा या कम पर अपना योगदान ज़रूर दूंगा। जब मैंने हिंदी विकिपीडिया के अनेक लेखो को देखा तो पाया कि काफी सारे लेखों को अच्छे तरीके से नहीं लिखा गया है। मैं आपको एक छोटा सा उदहारण देता हूँ - आप महात्मा गाँधी के ही लेख को देख लीजिये. इसे आज की तारीख में निर्वाचित लेख बन जाना चाहिए पर हिंदी भाषा लिखते समय त्रुटियों के कारण तथा ख़राब प्रस्तुति के कारण अभी तक निर्वाचित लेख नहीं बन पाया है।
मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं अधिक से अधिक समय हिंदी विकिपीडिया के विकास में लगा सकूँ ताकि लोगो का फायदा हो सके। एक बात तो तय है - यहाँ वही लोग काम कर सकते है जो निःस्वार्थ और मेहनती है। दोनों में से एक भी गुण न हो तो यहाँ ठहरना मुश्किल है। अगर मैं अपनी ही बात करूँ तो मैंने विकिपीडिया (अंग्रेजी) में २०१० में शामिल हुआ परन्तु पूरी तरह से सक्रिय कुछ ही दिनों पहले हुआ। मेरे लिये समय निकलना काफी मुश्किल है क्योंकि मुझपर अभी कॉलेज का भी भार है पर इसके बावजूद मैंने प्रण लिया है कि चाहे मुझे एक मूवी का बलिदान करना पड़ जाये मैं विकिपीडिया पर योगदान करता रहूँगा। मेरा मकसद ये है कि मैं पहले से मौजूद लेखों को सुधारूं, बर्बरता को रोकूँ और अगर कोई महत्वपूर्ण विषय पर लेख मौजूद न हो तो उसे तैयार करूँ। मेरी निरंतर यही कोशिश रहेगी कि हिंदी लेखों की शैली और गुणवत्ता में सुधार लाता रहूँ।
हिंदी विकी के नए सदस्यों से में एक छोटी सी बात कहना चाहूँगा - शुरुवात में विकिपीडिया में काम करना काफी कठिन लगेगा क्योंकि आपको थोड़े बहुत कोड, लेख लिखने की शैली जैसे अन्य चीजो को समझना पड़ेगा परन्तु एक बार अप की गाड़ी सेकंड गेअर पर आ गयी फिर आपको कोई रोकने वाला नहीं मिलेगा. इसलिए शुरुवात में धैर्य रखे और अगर कुछ समझ न आये तो दिल छोटा न करें। ये याद रखिये की विकी आज इतना बड़ा आप और हम जैसे लोगो की वजह से ही हुआ है। मैं यह भी कोशिश करूँगा की नए सदस्यों के लिए टिप्स सेक्टिओं बनाउ क्योंकि हिंदी विकिपीडिया में टिप्स सही तरीके से नहीं प्रस्तुत किये गए है। परन्तु उसमे समय लगेगा क्योंकि मेरे पास अभी समय की पाबंधी है।
हिन्दी विकि पर काफि उत्साहजनक शुरुवात करने के लिये मैं आपको यह पुरुस्कार शुभकामनाओं सहित भेंट करता हूँ। आशा है कि हिन्दी विकि को सम्रद्ध बनाने में आप एक अहम भूमिका निभायेंगे। Mayur(talk•Email) 19:45, 3 मार्च 2012 (UTC)