सदस्य:007tu

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम तन्मय जैन है। मैं कुरावली जिला मैनपुरी का रहने वाला हूँ यह उत्तर प्रदेश में है। मैंने शास्त्री श्री जगद्गुरुरामानंदाचार्य विश्वविद्यालय जयपुर से की है। मैं जैन दर्शन का छात्र हूं। मैंने इसी विषय से MA भी किया है , जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं ( मानित विश्वविद्यालय) मैं संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, भाषा को पढ़ सकता हूं व यथोचित उसके बारे में बता भी सकता हूं। मैंने राष्ट्रीय पाण्डुपिली 21 दिवसीय कार्यशाला में पाण्डुपिली को पढ़ना सीखा है - ब्राह्मी लिपि, शारदा लिपि , ग्रंथलिपि , नागरी लिपि , देवनागरी लिपि, रोमन आदि लिपि को पढ़ व लिख सकता हूं। मैं एक विचारक भी हूं । मुझे हिंदी साहित्य, पढ़ना अच्छा लगता है। मैं लेख,कविताएँ, ग़ज़ल, शेर,शायरी आदि लिखता हूं। मैं भारतीय मुद्दों से सम्बंधित गोष्ठियों में अपना विचार रखता हूँ। मुझे संगीत गाना भी अच्छा लगता है। मुझे चित्रकारी का शौक है। मुझे photography का भी शौक है। मैं माननीय महात्मागांधी जी विचारधारा से अत्यंत प्रभावित हूँ। मुझे माननीय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के विचार भी आकर्षित लगते हैं। मुझे इतिहास मैं भी अत्यंत रुचि है। भारतवर्ष मेरा घर है और मुझे बेहद गौरव होता है कि मैं इसका हिस्सा(अंग) हूँ। मुझे राजनीति से लगाव है। समय आने पर मैं भारतवर्ष के लिए कुछ करना चाहता हूं।