सदस्य:हितेन्द्र कुमार गुप्ता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मिथिला के हृदय केंद्र से आने वाले हितेंद्र कुमार गुप्ता ( [Hitendra Kumar Gupta][1] ) कई अखबारों में काम कर चुके हैं... दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान ( IIMC ) से डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी गौरवशाली योगदान दिया है..प्रतिष्ठित चैनल एनडीटीवी से जुड़े और आठ वर्षों की लगातार मेहनत से उसे बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी ....फिलहाल विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय चैनलों वाले सहारा समय से जुड़े हुए हैं और वरिष्ट प्रोड्यूसर (Sr Producer) के रूप में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं... श्री गुप्त दर्जनों पुरस्कार हासिल कर चुके हैं जिसमें देशी-विदेशी दोनों तरह के संस्थान शामिल हैं.. उन्हें पटना में आयोजित कादम्बिनी साहित्य सम्मेलन कहानी लेखन पुरस्कार मिल चुका है.. हांगकांग की एक पत्रिका ने भी इन्हें लेखन के लिए सम्मानित किया है...

== हितेन्द्र कुमार गुप्ता

पीजीडीजे (आईआईएमसी), एमएमसी (हिसार विश्वविद्यालय )

1988 से 93-- उगना टाइम्स, तिरहुतवाणी (साप्ताहिक) के लिए प्रखंड संवाददाता और क्रिएटिव न्यूज़ एंड व्यूज़ इंटरनेशनल मासिक के लिए दरभंगा संवाददाता

93 से 94 -- आईआईएमसी

94 से 95 -- उप संपादक, देवगिरि समाचार ( तरुण भारत समूह Aurangabad)

1995 से 2003 -- एनडीटीवी

2003 से -- सहारा समय राष्ट्रीय Sr. Producer

  • कादम्बिनी साहित्य सम्मेलन (पटना) कहानी लेखन पुरस्कार...
  • 1988 में हांगकांग की पत्रिका द्वारा आयोजित लेख प्रतियगिता में पुरस्कार.. 100 अमेरिकी डॉलर
  • 2007 में मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टीवी पत्रकारिता में योगदान के लिए सम्मान... सहारा समय के "विशेष कार्यक्रम" को एक खास मुकाम तक पहुंचाने के लिए

ब्लॉग- [हेलो मिथिला][2]