सदस्य:विमल सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बडागाँव,गाँव(सुलतानपुर)बडागाँव, सुल्तानपुर

बडागांव सुल्तानपुर जनपद की न्याय और ग्राम पंचायत है, सुल्तानपुर जनपद के मुख्यालय से लगभग ३५ किमी की दूरी पर अवस्थित है। यह एक विकसित ग्राम पंचायत है इस गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ए एन एम सेंटर, हेल्थ केयर सेंटर, किसान सहकारी समिति, मनरेगा पार्क, न्याय पंचायत भवन, ग्राम पंचायत भवन, भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड की आरक्षित भूमि और सामुदायिक शौचालय तथा स्नान घर जैसे सरकारी विभाग स्थित हैं। यहां के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है, यहां की मिट्टी बहुत उपजाऊ है जिसके कारण लगभग सभी प्रकार के खाद्यान्न का उत्पादन इस गांव में होता है फिर भी गेहूं और धान इस गांव की मुख्य नगदी फसल है मुख्य व्यवसाय कृषि होने के कारण पूरे वर्ष समान रूप से काम नही मिलता जिसके कारण बहुत बड़े पैमाने पर यहां के लोग काम की तलाश में बाहर जाकर नौकरी या व्यवसाय करते है। इस गांव में पक्की सड़कें, हर घर तक जल की सप्लाई और शत प्रतिशत विद्युतीकरण जैसे कार्य अच्छी तरह से हुए है, इस गांव में सभी धर्म जाति के लोग मिलजुल कर रहते हैं इस गांव में तीन मन्दिर दो मस्जिद और साथ ही अन्य धार्मिक मान्यता वाले भी स्थल है इसी गांव में मरी माई धाम अवश्थित है जिसके बारे में मान्यता है कि जो हृदय से मरी माई धाम में जाकर जो कुछ भी मांगले उसे मरी माई पूरा जरूर करती है