सदस्य:लहरीपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

लहरीपुर गाँव जिला शामली उत्तर प्रदेश का एक गाँव है जो जिला शामली मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ऊन चौसाना मार्ग पर ऊन से 2 किलोमीटर चौराहे से बायीं ओर स्थित है। लहरीपुर गाँव लहरी सिंह कश्यप जी ने सन 1968 ई में बसाया था । इनके पिताजी का नाम श्री छित्तर सिंह और माताजी का नाम श्रीमती बक्तवारी देवी था । ये 7 भाई बहन थे । इन्होंने सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु पूरे देश का भ्रमण किया ये आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलवाने हेतु सामाजिक जनजागरण का कार्य जीवन भर करते रहे गरीबो के मसीहा , ईमानदार समाज सेवी ,पाखंड और अंधविश्वास विरोधी, व्यक्तित्व के धनी श्री लहरीं सिंह कश्यप जी का जन्म 1938 में कस्बा ऊन में हुआ था इनकी मृत्यु 12 अक्टूबर 2013 को लहरीपुर में हुई थी।