सदस्य:रोहिताश चौधरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हूर:

हूर एक अरबी शब्द है जिसका तात्पर्य सुन्दर स्त्री से होता है। इस्लाम धर्म में ऐसी मान्यता है कि ख़ुदा की सेवा में यदि अपनी जान कुर्बान कर दी जाये तो जन्नत नसीब होती है और वहाँ अनेक हूरें मिलती हैं जिनका भोग आपके द्वारा किया जा सकता है। इसी से कुछ मिलती जुलती अवधारणा हिन्दू धर्म में भी है जहाँ स्वर्ग में अप्सराओं के मिलने की बात कही जाती है। किन्तु हिन्दू धर्म में भगवान के लिए अपने प्राण त्यागने और फिर स्वर्ग प्राप्त होने एवं वहाँ भोग के लिए अप्सराओं के मिलने जैसा कोई सिध्दांत नहीं है।