सदस्य:रीतेश माधव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भुवनेश्वर नाथ मिश्र माधव

व्यक्तित्व परिचय -" डा. भुवनेश्वर नाथ मिश्र माधव" भुवनेश्वर नाथ मिश्र माधव, पत्र-पत्रिकाओ का संपादन कर राष्ट्र की राजनैतिक राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक चेतना को उदबोधित करने वाले एक कुशल एवं विद्वान अध्यापक, कर्मनिष्ठ एवं श्रेष्ठ प्रशासक प्राचार्य के रूप में महाविधालयों में अनुशासन एवं कर्मनिष्ठ को स्थापित प्रदान करने वाले विद्वान, समीक्षक, श्रेष्ठ लेखक, कवि तथा निबंधकार के रूप में जाने जाते है। स्वतंत्रता की लडाई मे सहभागिता और समय समय पर संगठन एवं आंदोलन की गतिविधियों के संचालन के क्रम में कई बार ब्रिटिश सरकार का कोपभाजन बने, कई बार सत्ताद्रोह के मुकदमे में बक्सर का सेन्ट्रल जेल फिर आरा का जिला जेल, फिर फुलवारीशरीफ का कैंप जेल और अंततः इलाहाबाद के मलाका जेल मे कुल डेढ साल का जीवन बिताया। माधवजी द्वारा रचित उनके प्रमुख पुस्तकें :- (1) हँसता जीवन (2) मीरा का प्रेम-साधना (3) पूजा के फूल (4) जीवन के खर अध्याय (5) वैष्णव साधना एवं सिद्धांत (6) हँसते फूल और मुस्कराती कलियाँ माधवजी का आलोचना साहित्य:- मीरा की प्रेम-साधना (2) रामभक्ति साहित्य में मधुर उपासना माधवजी का निबंध साहित्य:- (1) हँसता जीवन (2) माँ ओ माँ (3) जीवन अभिशाप है या वरदान (4) मृत्यु क्या है (5) ब्रजराज झुलाऊँ सारी (6) एकांत शांति (7) कोई शिकायत नहीं (8) अलमस्ती का आलम माधवजी द्वारा संपादित पत्रिकाएँ:-(1) सनातन धर्म (2) कल्याण (3) चाँद (4) भविष्य

  1. रीतेश माधव