सदस्य:राजेश कुमार धारे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा जीवन मेरा संदेश नाम-राजेश कुमार धारे जन्म दिनांक -14/08/1984 शिक्षा - एम एस डब्ल्यू, एम ए, पी जी डी आर डी, पी जी डी सी ए ग्राम - टेमनी खुर्द विकास खंड - मोहखेड़ जिला - छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश

मेरा जन्म मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी और अत्यंत पिछड़े इलाके में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ। पिता का नाम सहसु धारे तथा माता का नाम इंद्रा धारे। माता व पिता दोनो ही अशिक्षित और गरीब होने के कारण प्रारम्भ से ही शिक्षा के प्रति अज्ञानता रही किंतु समय के साथ सोच में परिवर्तन हुआ और आगे की पढ़ाई पूरी की । समाजकार्य से स्नातकोत्तर डिग्री तथा ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया । 2007 से अनवरत सामाजिक गतिविधियों में सहयोग कर समाज को आगे बढ़ने में सहयोग जारी है 2015 से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत साथ ही वर्तमान में वीणा एजुकेशन एंड डेवलोपमेन्ट सोसायटी के परिवर्तन प्रोजेक्ट में आदिवासी बाहुल्य वन ग्राम छिंदबोह में ग्राम विकास के लिए प्रयासरत ।