सदस्य:महेंद्र कुमार मेघवंशी बलवन्ता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बलवन्ता:- अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हे,यह गांव अजमेर सिटी से 19 किमी दुर नसीराबाद रोड पर नसीराबाद से 5 किमी पहले स्थित हे, यहाँ पर प्राचीन शिव जी का श्री देवनारायाणजी,एवं श्री रामदेव जी का भव्य मन्दिर स्थित हे,800घरो के इस गांव मे लगभग 400 घर गुर्जर,250घर मेघवंशी,एवं अन्य जातियो ब्राहमणो,कुम्हारो आदि के घर हे,वैसे तो इस गांव मे सुविधाओ की कोई कमी नही हे परंतु इस गांव मे बीसलपुर का पानी आजादी के बाद से आज तक नही पहुचा, यहाँ सीनियर सेकेंडरी स्कूल,एवं एक प्राईवेट स्कूल। राधिका स्कूल हे, शिक्षा के आधारप्र यह एक अग्रणी एवं साक्षर गांव हे,

 यह गांव भाईचारे एवं समाजिक एकता की एक मिसाल हे ओर एक आदर्श गांव हे