सामग्री पर जाएँ

संध्या (अभिनेत्री)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रेवती (जन्म : 24 सितम्बर 1988) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है जिसका चित्रपट का नाम 'काधल' सन्ध्या है। वह मुख्यतः तमिल, मलयालम, तेलुगु, और कन्नड फिल्मों में काम करती है। उसने सन २००४ में अपने फिल्मी करीयर की शुरुआत की और तमिल फिल्म कधाल में काम किया। इससे उसको बहुत प्रसिद्धि मिली और उसे तमिलनाडु सरकार का फिल्मफेयर पुरस्कार तथा विशेष ज्यूरी पुरस्कार प्रदान किया गया।