श्रेणी:तरण ताल (स्विमिंग पूल)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर में जगह-जगह स्वीमिंग पूल खुल गए हैं। ना कोई नियम, ना कोई कानून। बस धंधे की तरह गलियों में स्वीमिंग पूल शुरू कर दिए हैं। पूल संचालकों के पास न तो कोई एनओसी है और न ही प्रशिक्षित कोच। नियमों को दरकिनार कर खोले गये इन स्वीमिंग पूल में रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद होता है। ऐसे में लगातार भूजल दोहन से भूगर्भ जल स्तर गिर रहा है। लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है

"तरण ताल (स्विमिंग पूल)" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में केवल निम्नलिखित पृष्ठ है।