श्टुटगार्ट
पठन सेटिंग्स
श्टुटगार्ट, जर्मनी का एक नगर है। यह बादेन, वुरटेमबर्ग सूबे की राजधानी है। श्टुटगार्ट संघीय जर्मनी के सबसे बड़े और सबसे महत्त्वपूर्ण शहरों में एक है। विश्व प्रसिद्ध बैले कंपनी, चैंबर ऑर्केस्ट्रा और विविध कला संग्रह शहर की अन्य ख़ासियतें हैं।
१९०७ का अंतराष्ट्रीय सम्मेलन
यहां सन १९०७ में एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा था जिसमे पूरे विश्व के कई देश शामिल हुए थे। उस वक्त वहां एक भारतीय स्वंत्रता सेनानी पहुंच गई नाम था मैडम भीखाजी कामा, इन्होंने वहां जाकर इंडिया का फ्लैग लगा दिया। अब लोग पूछने लगे कि ये किस देश का फ्लैग है? तो मैडम भूखा जी कामा बोलती कि ये भारत का फ्लैग है और भारत आजाद हो चुका है। लोग आश्चर्य करने लगे कि वहां तो ब्रिटेन का अधिकार है।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को अंतराष्ट्रीय पहचान मैडम भीखाजी कामा ने दिलाई।