सामग्री पर जाएँ

व्यावसायिक बर्न-आउट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, व्यावसायिक बर्नआउट (थक कर चकनाचूर होना) एक सिंड्रोम है जो लम्बे समय तक काम से संबंधित तनाव के कारण उत्पन्न होता है। बर्न-आउट की स्थिति में "ऊर्जा की कमी" या थकावट की भावना, अपने व्यवसाय से मानसिक दूरी में वृद्धि, नकारात्मकता या निंदक भावनाओं से संबंधित लक्षण पैदा होते हैं। [1] यद्यपि बर्नआउट स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है और बर्न-आउट के लिये व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाएँ ले सकता है हिन्तु डब्ल्यूएचओ ने बर्न-आउट को चिकित्सा स्थिति या मानसिक विकार के रूप में वर्गीकृत नहीं है। [1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Burn-out an "occupational phenomenon": International Classification of Diseases". WHO. 28 May 2019. अभिगमन तिथि 2019-06-01.