व्यक्तीकृत चिकित्सा
दिखावट
व्यक्तीकृत चिकित्सा (Personalized medicine) या परिशुद्ध चिकित्सा (precision medicine) चिकित्सा का वह मॉडल है जो लोगों को विभिन्न समूहों में बाँटकर उनकी चिकित्सा उनके समूह विशेष के अनुसार निर्धारित करता है।
रोगी के अनुसार उसकी चिकित्सा का निर्धारण वैसे तो बहुत प्राचीन काल से चला आ रहा है, किन्तु आधुनिक युग में यह संकल्पना नए नैदानिक उपकरणों एवं सूचना-संसाधनों की उपलब्धता बढ़ जाने के कारण सम्भव हुई है। अब रोग के आणविक आधार की समझ होने लगी है (विशेष रूप से गीनोमिक्स का)। इस प्रकार रोगियों को वर्गीकृत करने का तर्कपूर्ण आधार अब मिल गया है।