सामग्री पर जाएँ

वॉर हॉर्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वॉर हॉर्स

पोस्टर
निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग
निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग
कैथलीन केनडी[1]
अभिनेता जेरेमी इरविन
एमिली वाटसन
पिटर मुलैन
डेविड ठेव्लिस
बेनेडिक्ट कंबरबैच
टॉम हिंडालस्टोन
एडी मारसन
टोबी केबल
निल्स अरेसट्रूप
छायाकार जैनुज़ कमिन्सकी
संपादक माइकल काह्न
संगीतकार जॉन विलियम्स
निर्माण
कंपनियां
ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स
रिलायंस इंटरटेनमेंट
ऐम्बलिन इंटरटेनमेंट
द केनडी/मार्शल कंपनी
वितरक टचस्टोन पिक्चर्स
प्रदर्शन तिथि
25 दिसम्बर 2011
लम्बाई
146 मिनट[2]
देश यूनाइटेड किंगडम
भाषा अंग्रेज़ी
लागत $66 मिलियन[3]
कुल कारोबार $133,394,000 [3]

वाॅर हाॅर्स (अंग्रेज़ी: War Horse) वर्ष २०११ अमेरिकी वाॅर-ड्रामा प्रधान फ़िल्म है जिनका निर्देशन व सह-निर्माण स्टीवन स्पीलबर्ग ने सह-लेखक ली हाॅल तथा रिचर्ड कर्टिस की पटकथा द्वारा बनाई है, जो अंग्रेज लेखक माइकल माॅर्पाॅर्गाॅ के १९८२ को प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है और २००७ में इसका नाट्य रूपांतरण भी किया गया। फ़िल्म की कास्ट में जेरेमी इरवाइन (नवीन अभिनेता के रूप में), एमिली वाॅटसन, डेविड दाव्लीस, टाॅम हिडेलस्टोन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, एडी मारसैन, नीलस एर्सट्रप, टोबी केब्बेल, डेविड क्राॅस, और पीटर मुलैन शामिल हैं। [4][5] प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एवं इसके पूर्व, यह जाॅय के यात्रा की कहानी कहता है, जोकि खाड़ी के बेहतरीन नस्ल का घोड़ा है जिसकी अल्बर्ट (इरवाइन) नाम का ब्रिटिश किशोर देखरेख करता है, जब ब्रिटिश फौज उसे खरीद ले जाती है, तो उसे इस सफर पर अनेक व्यक्तियों व पूरे युरोप के मालिकों का सामना करने के साथ-साथ, युद्ध की उन त्रासद विभिषकाओं के अनुभवों से भी गुजरना पड़ता है। ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स ने दिसम्बर २००९ में उपन्यास के अधिकार को खरीदा, साथ ही स्पीलबर्ग ने मई २०१० में फ़िल्म निर्देशन के लिए घोषणा कर दी। चूँकि उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के फ़िल्मांकन का अच्छा अनुभव रहा है, सो प्रथम विश्व युद्ध की घटनाओं का फिलांकन वह पहली बार ही कर रहे थे। लम्बे समय से कार्यरत स्पीलबर्ग के सहयोगी जैनुस्ज़ कैमिनस्की, माइकल कैह्न, रिक कार्टर, और जाॅन विलियम्स ने इस फ़िल्म में भी क्रमशः सिनेमाटोग्राफर, एडिटर, प्रोडक्शन डिजाइनर, तथा संगीतकार की भूमिका दी है। ड्रीमवर्क्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित तथा टचस्टाॅन पिक्चर्स द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज, फ़िल्म वाॅर हाॅर्स बाॅक्स-ऑफिस पर बहुत कामयाब हुई [2] और प्रतिक्रिया तौर पर काफी सकारात्मक रही। [5] यह फ़िल्म छह श्रेणियों में अकादमी अवार्ड के लिए नामांकित रही जिनमें बेस्ट पिकचर्स के लिए भी नामाकिंत रही, वहीं दो गोल्डन ग्लोब अवार्ड तथा पाँच बाफ्टा पुरस्कार के लिए भी चयनित रही।

  • जेरेमी इरविन - अलबर्ट नारकोट।
  • एमिली वाटर्सन - रोज़ नारकॅट।
  • पिटर मुलान - टेड नारकोट।
  • डेविड ठेव्लिस - ल्योंस।
  • बेनेडिक्ट कंबरबैच - मेजर जेमी स्टीवर्ट।
  • टॉम हिंडालस्टोन - कैप्टन निकोल्स।
  • एडी मारसन - सार्जन्ट फ्राय।
  • टोबी केबल - कॉलिन।
  • निल्स अरेसट्रूप - दादा।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "War Horse". DreamWorks Studio. Los Angeles. मूल से 7 नवंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-05-09.
  2. "War Horse (12A)". British Board of Film Classification. मूल से 18 जनवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-12-03.
  3. "War Horse". Box Office Mojo. Los Angeles. मूल से 23 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-01-17.
  4. Freer, Ian (17 February 2010). "Exclusive: War Horse Cast Announced". Empire. मूल से 16 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 February 2011.
  5. "Steven Spielberg announces War Horse cast". BBC News Online. 18 June 2010. अभिगमन तिथि 27 February 2011.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]