वेनिस फ़िल्मोत्सव
पठन सेटिंग्स
इस लेख में विकिपीडिया के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। (जनवरी 2017) |
वेनिस फ़िल्मोत्सव (इतालवीः Mostra Internazionale d'Arte Cinematografica di Venezia) विश्व के सबसे पुराने फ़िल्मोत्सवों में से एक है। इसका प्रारंभ 1932 में हुआ था और नियमित रूप से अगस्त के अंत या सितंबर के प्रारंभ में इटली में वेनिस के लीडो द्बीप पर आयोजित किया जाता रहा। 2005 में यह उत्सव 62वीं बार 31 अगस्त से 10 सितंबर तक मनाया गया।