वी कृष्णस्वामी ऐयर
दिखावट
वेंकटराम ऐयर कृष्णस्वामी ऐयर (15 जून 1863 – 28 दिसम्बर 1911) भारत के एक अधिवक्ता तथा मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति थे। उन्होने मद्रास संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की। वे ब्रिटिश कम्पनी 'आर्बुथनॉट ऐण्ड कम्पनी' (जो अक्टूबर १९०६ में दिवालिया हो गयी थी) के अंशधारक पर मुकदमा चलाने के लिये प्रसिद्ध है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |