98
सम्पादन
(किंगफिशर एयरलाईन्स) |
|||
भारत में विमानन के क्षैत्र में उपलब्ध अवसरों को मद्देनजर रखते हुए कई भारतीय कम्पनीयों ने विमानन के अपने आपको स्थापित करने के प्रयास किये है. चूकिं सभी कम्पनीयों ने एक समान हवाईजहाज क्रय किये थे अतः सभी ने अपनी सुविधाँओ के प्रचार पर अपना ध्यान केंद्रित रखा.
किंगफिशर एयरलाईन्स के मालिक श्री विजय माल्ला है.किंगफिशर मूलतः [[शराब]] बनाने वाली कम्पनी है.
इस कम्पनी ने अपनी पहुँच बिजनेस के लिए अकेले यात्रा करने वाले यात्रीयों को लुभाने के लिए अपनी टीम में कम उम्र की आर्कषक एयर होस्टेस को नियुक्त किया है. इन उम्दा एयर होस्टेस एवं समय पर चलने के कारण किंगफिशर एयरलाईन्स का कारोबार अन्य एयरलाईन्स के मुकाबले तेजी से बढा है.
[http://www.flykingfisher.com
अन्य प्रमुख भारतीय विमानन कम्पनीयाँ है
|
सम्पादन