"पलंग": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मूल जानकारी के साथ बनाया
(कोई अंतर नहीं)

08:04, 15 जुलाई 2013 का अवतरण

दो व्यक्तियों का पलंग

पलंग एक प्रकार का फर्नीचर होता है जिसे सोने एवं लेटने के लिए प्रयोग किया जाता है। पलंग के दो मुख्य भाग होते हैं, पलंग का फ़्रेम, जो लकड़ी अथवा किसी धातु से बनाया जाता है, एवं उसके ऊपर रखा गद्दा। पलंग पर आम तौर पर चादर बिछाई जाती है एवं सिराने रखे जाते हैं। पलंग एक या अधिक व्यक्तियों के लिए बनाए जा सकते हैं। एक एवं दो व्यक्तियों वाले पलंग आम तौर पर पाए जा सकते हैं। कई पलंगों में सर टिकाने के लिए फ़्रेम में पीछे पीठ बनी होती है, जिसमें सामान रखने के लिए शेल्फ़ भी बना हो सकता है। कुछ पलंगों में नीचे सामान रखने के लिए बक्से भी बने होते हैं।