सामग्री पर जाएँ

विशिष्ट ऊर्जा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

इकाई द्रव्यमान में निहित ऊर्जा को विशिष्ट ऊर्जा (specific energy) कहते हैं। इसकी इकाई जूल प्रति किग्रा (J/kg) है। यह एक गहन गुण (intensive property) है जबकि ऊर्जा एक मात्रात्मक गुणधर्म (extensive property) है।

विशिष्ट ऊर्जा मुख्यतः दो प्रकार की होती है - विशिष्ट स्थितिज ऊर्जा तथा विशिष्ट गतिज ऊर्जा। ग्रे (gray) और सेवर्ट (Sievert) भी विशिष्ट ऊर्जा के ही प्रकार हैं जो विकिरण अवशोषण (absorption of radiation) के मापक हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]