विद्युतसंदीप्ति
Jump to navigation
Jump to search
विद्युतसंदीप्ति-(ईएल) (Electroluminescence) एक प्रकाशीय घटना है, जिसमें एक पदार्थ किसी विद्युतधारा को उसमे से प्रवाहित करने या एक प्रबल विद्युत् क्षेत्र के संपर्क मे आने पर प्रकाश का उत्सर्जन करता है। यह प्रकाश उत्सर्जन, गर्मी (उद्दीप्त), रासायनिक प्रतिक्रिया (रसायनसंदीप्ति), ध्वनि (ध्वनिसंदीप्ति), या अन्य किसी यांत्रिक कार्रवाई (यांत्रिकसंदीप्ति) से उत्सर्जित प्रकाश से भिन्न होता है।