सामग्री पर जाएँ

विकिपीडिया:सुरक्षित पृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकिपीडिया के कुछ लेखों को बर्बरता (Vandalism) से बचाने के लिए सुरक्षित(protected) किया जाता है। इन लेखों को केवल विकिपीडिया के प्रबंधक ही बदल सकते है। कुछ लेखो को अर्ध-सुरक्षित(semiprotected) भी किया जाता है, इन्हे केवल विकिपीडिया के स्वतः स्थापित सदस्य(autoconfirmed user) ही बदल सकते है।

सुरक्षा के प्रकार

हिन्दी विकिपीडिया पर सुरक्षा के दो प्रकार है, १ अर्ध-सुरक्षित और २ पूर्ण-सुरक्षित।

अर्ध-सुरक्षित

अर्ध-सुरक्षित(semiprotected) पृष्ठों को संपादित करने के लिये आप स्वतः स्थापित सदस्य(autoconfirmed user) बने, इसके लिये आप यहाँ अपना एक सदस्य खाता खोले एवं कम से कम 10 संपादन करे, 4 दिन बाद आप स्वतः इस श्रेणी में आ जायेंगे। इससे पूर्व इस लेख को संपादित करने के लिये चौपाल पर चर्चा करे अथवा किसी भी सक्रिय प्रबंधक को सूचना देकर पृष्ठ को असुरक्षित करवाये।

पूर्ण-सुरक्षित

पूर्ण-सुरक्षित(fully protected) पृष्ठों को केवल प्रबंधक ही संपादित कर सकते हैं, संपादित करने के लिये आप चौपाल पर चर्चा करे अथवा किसी सक्रिय प्रबंधक को सूचना देकर पृष्ठ को असुरक्षित करवाये।

पृष्ठों को सुरक्षित करने के कारण

विकिपीडिया पर पृष्ठों को निम्न कारणों से सुरक्षित किया जा सकता है-

  • सुरक्षा के आम कारण
    • अत्यधिक बर्बरता एवं उत्पात
    • अति महत्त्वपूर्ण पृष्ठ
    • अत्यधिक चुहुलबाज़ी वाले बदलाव
    • अत्यधिक रद्दी कड़ियाँ डालना
    • अफलदायी सम्पादन युद्ध
    • अधिक यातायात वाला पृष्ठ
    • प्रयोक्ता का निजी पृष्ठ

इन्हें भी देखें