विकिपीडिया:विकिपरियोजना व्यक्तिविशेष/आलेख आवश्यकताएं

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
  • प्रारंभ में यह स्तंभ साप्ताहिक होगा व लेख की न्य़ूनतम अर्हता वि:आज का आलेख स्तर की रहेगी अर्थात् लेख में कम से कम २०० व प्रायः ५०० या अधिक शब्द हों, कम से कम एक चित्र हो और कम से कम २-३ संदर्भ हों।
  • परियोजना का अंतिम लक्ष्य है कि आवृ्त्ति को प्रतिदिन किया जाए तथा लेख की न्यूनतम अर्हता निर्वाचित लेख के स्तर की की जाए। कालांतर में इस लक्ष्य को चरणबद्ध तरीके से प्राप्त करने की आशा है।
  • कम से कम ५२ लेख (प्रति सप्ताह हेतु १) पहले से निश्चित कर लिए जाएँंगे ताकि किसी समय पर यह स्तंभ खाली न दिखे। तत्पश्चात् यथासंभव ऐसे लेखों के प्रदर्शन को को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जो कि प्रदर्शन तिथि अथवा सप्ताह से किसी प्रकार संबंधित हों, अथवा उस समय वह व्यक्ति विशेष चर्चा में हो। ऐसा देखा जाता है कि किसी उपलब्धि पर, अथवा निधन आदि की खबर पर प्रायः किसी व्यक्ति विशेष के लेख अधिक खोजे जाते हैं, अतः यदि ऐसे लेख समयानुसार प्रमुखता से मुखपृष्ठ पर प्रदर्शित किए जा सकें तो पाठकों की रुचि बढ़ेगी।
  • मुखपृष्ठ का एक सामान्य नियम है कि एक ही लेख विभिन्न स्तंभों यथा समाचार, क्या आप जानते हैं आदि में एक साथ प्रदर्शित नहीं किया जाता। यही नियम यहाँ भी लागू होगा। नियम व समय अनुसार लेखों की उपलब्धता को देखते हुए प्राथमिकता का क्रम इस प्रकार रहेगा- १) समाचार, २) क्या आप जानते हैं, ३) व्यक्ति विशेष। अर्थात् इस स्तंभ के लिए नामांकित लेखों को तभी यहाँ प्रदर्शित किया जाएगा यदि वह किसी और स्तंभ के नियमों पर खरा न उतर रहा हो। यह एक मार्गदर्शक नियम है, अंतिम निर्णय प्रबंधक अथवा वरिष्ठ सदस्य ले सकते हैं।