विकिपीडिया:अपलोड/अन्य विकिपीडिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फ़ाइल स्रोत विकी पर किस लाइसेंस के अंतर्गत है?
कोई मुक्त लाइसेंस?
  • सार्वजनिक क्षेत्र (Public Domain)
  • क्रियेटिव कॉमन्स ऐत्रिब्यूशन शेयर अलाइक लाइसेंस
  • जी॰एन॰यू फ्री डॉक्यूमेंटेशन लाइसेंस

कॉमन्स की लाइसेंसिंग शर्तों के लिये
Commons:Licensing देखें।

क्या आप कोई मुक्त चित्र या मीडिया फ़ाइल अपलोड कर रहे हैं?
कृपया उसे विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड करें


कॉमन्स मुक्त चित्रों एवं मीडिया का एक केन्द्रीय संग्रह है। इसपर अपलोड की गयी फ़ाइलों का प्रयोग विकिमीडिया की अन्य परियोजनाओं पर भी किया जा सकता है।
कॉमन्स की फ़ाइल का प्रयोग उसी प्रकार किया जा सकता है जैसे हिन्दी विकिपीडिया पर अपलोड की किसी फ़ाइल का प्रयोग किया जाता है।

यदि आप चाहें तो फ़ाइल को कॉमन्स पर अपलोड करने हेतु CommonsHelper का प्रयोग कर सकते हैं।
और यदि आप चित्र को केवल कॉमन्स पर अपलोड करने हेतु चिन्हित करना चाहते हैं तो MoveToCommons अथवा स्रोत विकी की भाषा में उसके विकल्प का प्रयोग करें।
क्या चित्र किसी ग़ैर मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत है?

हिन्दी विकिपीडिया पर ग़ैर मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत फ़ाइलों को तभी अपलोड किया जा सकता है यदि उनका प्रयोग उचित उपयोग (fair use) के तौर पर मान्य हो। आपको ऐसी फ़ाइलें अपलोड करते समय एक वैध स्रोत, लाइसेंस, कॉपीराइट जानकारी एवं उचित उपयोग औचित्य(fair use rationale) देना होगा। यदि ये जानकारी न दी हो तो फ़ाइल को हटाया जा सकता है

क्या ये सभी जानकारी स्रोत पर है?