सामग्री पर जाएँ

विकिपीडिया:अपलोड/अनुमति सहित

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
किसी और द्वारा रचित फ़ाइल अपलोड करना
स्वीकार्य लाइसेंस
  • विकिपीडिया पर केवल ऐसे चित्र एवं मीडिया फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं जो किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित हों। यहाँ "मुक्त लाइसेंस" का अर्थ है कि उस फ़ाइल का कोई भी प्रयोग करने की अनुमति दुनिया में किसी भी व्यक्ति को होगी। इसमें derivative work बनाने की और फ़ाइल का कमर्शियल प्रयोग करने की अनुमति भी शामिल है।
लाइसेंस जानकारी प्रदान करना

अपलोड करते समय फ़ाइल का मूल स्रोत और लाइसेंस अवश्य बताएँ। साथ ही, यदि मूल स्रोत इन्टरनेट पर न हो (अर्थात फ़ाइल के मुक्त लाइसेंस में विमोचित होने का सुबूत इन्टरनेट पर न हो) तो कृपया मूल रचईता से इस फ़ॉर्मेट में अनुमति माँगें और अनुमति का ई-मेल प्राप्त करने पर उसे permissions-commons -at- wikimedia.org पर भेज दें।

इससे यह फ़ायदा होता है कि यदि बाद में फ़ाइल के लाइसेंस पर प्रश्न उठे तो विकिमीडिया फ़ाउंडेशन के पास सुबूत के तौर पर लाइसेंस की एक प्रति रहती है।

नोट: इस अपलोड फ़ॉर्म के बारे में प्रश्न पूछने हेतु वार्ता पृष्ठ पर जाएँ।