वाहन धुलाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पोलैंड के कुल्दोज़्को में एक स्वयं-सेवित वाहन धुलाई केन्द्र।

वाहन धुलाई, वाहन धुलाई केन्द्र, कार धुलाई या कार वॉश, एक ऐसी सुविधा है जहाँ वाहनों को बाहर से धोकर साफ किया जाता है, कुछ मामलों में इस सुविधा का उपयोग वाहनों को अंदर से साफ करने के लिए भी किया जाता है। कार धुलाई केन्द्र, स्वयं-सेवित, पूर्ण-स्वचालित या वाहन धोने वाले परिचारकों से युक्त एक पूर्ण-सेवा हो सकती है। भारत में ऐसे वाहन धुलाई केन्द्र अक्सर महानगरों में पेट्रोल पंपों पर स्थित होते हैं जबकि छोटे शहरों में यह अक्सर वाहन मिस्त्रियों की कार्यशाला का हिस्सा होते हैं। इस दोनों के अतिरिक्त कुछ स्थानों पर स्वतंत्र वाहन धुलाई केन्द्र भी होते है।

प्रकार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]