वार्ता:बीकाजी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

काल निर्धारण में संसय[संपादित करें]

लिखें लिखे गए इतिहास अनुसार राव बीकाजी का जोधपुर से कूच करने का समय 1.सन् 1465 संवत् 1522 आसोज सूदी10वीं तिथि 2.बीकानेर आगमन संवत् 1442? 3.राव बीका जी जन्म 1438ई.संवत्1495=आयु 27 वर्ष उस समय बीन्दु संख्या 2के अनुसार संवत् 1442-1522संवत=आयु 80वर्ष उस समय। मुझे लगता है शायद कहीं अक्षम्य भूल हुई होगी।

मैंने इस तथ्य पर ध्यान इसलिए आकर्षित किया क्योंकि इस इतिहास से हमारा भी कुछ इतिहास जुड़ा हुआ है।सत्यवीर सिंह जाति सुथार गोत्र करल वंस से हूं। मेरे दादाजी स्वर्गीय श्री रतिराम जी सुथार बताते थे कि हमारे पूर्वज जोधपुर के समीप एक गांव से 1465 ई.में राव बिका सिंह जी के साथ आए थे और हमारा परिवार उस समय राज परिवार में होने वाले काष्ठ कला का कार्य करते थे। मेरे दादा जी द्वारा बताया गया 1465 ईस्वी स ईतिहास से सही मेल खाता है। सुथार गोत्र वंश ने इस राजपरिवार में अपनी सेवाएं प्रदान की इस के बदले में हमारे परिवार को गांव जगदे वाला(बीकानेर)की जागीरदारी प्राप्त हुई। जगदेवाला गांव से एक परिवार को राज परिवार में शादी के दौरान लगाए गए तोरण के बदले गांव डाबड़ी (भादरा )की जागीरदारी प्राप्त हुई। यहां तक का इतिहास आज भी हमारे बही भाटो के पास उपलब्ध है। इस गांव में हमारी जागीरदारी चलती थी लेकिन गांव के पुनिया जाटों को यह गवारा नहीं हुआ और कालांतर में एक रात्रि को नींद सोए हुए सभी स्त्री पुरुष यहां तक की दुध मुंहें बच्चों तक काट दिया गया । इस तरह से हमारा इतिहास बही भाट की बही में समाप्त हो जाता है। लेकिन ईश्वर कृपा से सुबह भोर में जब एक पंडित जी लोटा लेकर घूमने जा रहे थे तो गढी में अंधेरा देख उसने सोचा आज यहां से कोई कामगार निकलते हुए दिखाई नहीं दे रहे ना ही किसी तरह की हलचल है जबकि साढी फसल की कटाई चल रही थी। उस ब्राह्मण ने गढ़ी में देखा तो एक स्त्री और पुरुष घायल अवस्था में कराह रहे थे उस फरिश्ते ने ऊंट पर ढांचा डालकर उन दोनों को वहां से निकालकर खानक के पहाड़ में छोड़कर आए, जहां पर उनका उपचार हुआ और ढलती हुई उम्र में उनको संतान पैदा हुई जिससे करल परिवार की वंश परंपरा आगे चली और खानक से धीरवास बड़ा और वहां से छानी बड़ी में आकर अपना निवास स्थान बनाया। सत्यवीर सुथार (वार्ता) 11:26, 5 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

इतिहास,फिल्म,कहानी और कविता लेखन।[संपादित करें]

सत्यवीर सुथार (वार्ता) 04:07, 17 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें