वार्ता:डॉ॰ गंगा सहाय मीणा

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कृपया यह बताने का कष्‍ट करें कि यह पेज किस आधार पर हटाया गया है? गंगा सहाय मीणा से कम चर्चित हजारों लोगों के पेज विकीपीडिया पर हैं। कौनसा पेज प्रचार है और कौनसा नहीं, निर्धारित करने की विकीपीडिया पॉलिसी का यहां उल्‍लेख करें।

हटाने का कारण क्‍या?[संपादित करें]

एक पेज जिसमें 10 से ज्‍यादा संदर्भ हों पेज देश की एकमात्र आदिवासी राष्‍ट्रीय पत्रिका के संपादक के बारे में हो व्‍यक्ति जो देश के सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍वि‍विद्यालय में फैकल्‍टी हो व्‍यक्ति जो तमाम न्‍यूज चैनलों का चर्चित चेहरा हो, दलित-आदिवासी चिंतक के रूप में, जी न्‍यूज से लेकर आज तक, इंडिया टीवी तक व्‍यक्ति जो मोटिवेशनल वक्‍ता हो जिसकी किताबें साहित्‍य अकादमी तक से छपी हों देश के सभी हिंदी अखबारों में कॉलम जिसके छपते हों ऐसी तमाम बातें हैं जो पेज को उल्‍लेखनीय बनाती हैं। इसलिए पेज हटाने की वजह स्‍पष्‍ट करनी होगी विकीपीडिया को।