वार्ता:ऑक्सीजन

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन बस ही नहीं सकता है। ऑक्सीजन एक ऐसी गैस ( तत्व ) जो पृथ्वी पर जो कुछ भी हो जिसमें जान ( जीवन) हो । वो उसे ऑक्सीजन के बिना रहना असमभव है। ऐसे सरल भाषा में कहें तो ऑक्सीजन ही जीवन है। अगर कोई व्यक्ति 15 मिनट भी सास ना ले ना तो वो मर सकता है। जब इंसान पहेली बार जन्म ले तो बचा आता है ,तब से वह सास लेता है।और तब तक लेता रहेगा जब तक वह मृत्यु ना आए ।