वार्ता:अनुप्रिया पटेल
विषय जोड़ेंयश कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी के घर २८ अप्प्रेल १९८१ को अनुप्रिया पटेल जी का जन्म हुआ उस दिन किसे ही ज्ञात था की ये बालिका आगे चल कर समाज ही नहीं अपितु हर शोषित की आवाज बनेगीं | जैसे कहते है न की पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं अनुप्रिया जी बचपन से सरल व ओजस्वी स्वाभाव की थी | २०१२ में पहली बार विधयक बनीं लगतार संघर्ष किया उसके बाद २०१४ में संसद पहुंची फिर देश में मोदी मंत्री मंडल की सबसे कम उम्र की मंत्री भी बनीं लगातार २ बार से मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल कभी राजनीती से अनजान थी लेकिन आज देश में कोई भी मुद्दा हो अनुप्रिया पटेल कभी पीछे नहीं होती उससे संसद से सड़क तक उठाने में |
वैवाहिक जीवन
अनुप्रिया पटेल जी की शादी चित्रकूट जनपद के हनुमानगंज ग्राम में आशीष पटेल जी के साथ हुई | आशीष पटेल जी ने सदैव अनुप्रिया पटेल जी को सहयोग किया |
पढ़ाई लिखायी
https://www.apnadalsnews.com/ जी पिछडो कमेरो और शोषितो के नेता डॉ सोनेलाल पटेल जी की बेटी हैं | पढ़ने में सदैव आगे रहने वाली अनुप्रिया पटेल जी ने अपनी मेहनत से लेडी श्री राम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया उसके बाद छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञानं और MBA किया | उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़या भी |
Start a discussion about अनुप्रिया पटेल
विकिपीडिया की सामग्री को यथासम्भव रूप से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए लोगों द्वारा जहाँ पर चर्चा की जाती है उन्हें वार्ता पृष्ठ कहा जाता है। अनुप्रिया पटेल में सुधार कैसे करें, इसपर अन्यों के साथ चर्चा आरम्भ करने के लिए आप इस पृष्ठ को काम में ले सकते हैं।