सामग्री पर जाएँ

लॉरेन बूथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

लॉरेन बूथ (जन्म 22 जुलाई 1967) (अंग्रेज़ी:en: Lauren Booth) ब्रिटिश पत्रकार, मानवाधिकारों के क्षेत्र में कार्यकर्ता, पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर की साली के रूप में प्रसिद्ध, 2003 में इराक पर आक्रमण और गाजा की घेराबंदी की विरोधी उग्र आलोचक के रूप में जाना जाता है।

2010 में फिलिस्तीन में एक पत्रकार के रूप में हुए अनुभवों के कारण इस्लाम धर्म अपना लिया।[1] धर्मांतरण के कारण के रूप में वेस्ट बैंक और गाजा में फिलिस्तीनी परिवारों के साथ अपने अनुभव का हवाला देते हुए धर्मांतरण पर व्याख्यान दिए हैं।

फाइंडिंग पीस इन दि होली लैंड : ए ब्रिटिश मुस्लिम मेमॉयर-लॉरेन बूथ[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Tony Blair's sister-in-law confirms conversion to Islam". Arabian Business. 26 October 2010.
  2. फाइंडिंग पीस इन दि होली लैंड : ए ब्रिटिश मुस्लिम मेमॉयर-लॉरेन बूथ https://www.amazon.in/Finding-Peace-Holy-Land-British/dp/1847741207