लेड-एसिड बैटरी
लेड-एसिड बैटरी (Lead-acid batteries) बहुतायत में प्रयोग आने वाली बैटरी है जिसका आविष्कार सन् 1859 में फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री गैस्टन प्लेन्टी (Gaston Planté) ने किया था। पुन: आवेशित (चार्ज) करने योग्य बैटरियों में यह सबसे पुरानी बैटरी है।
सबसे कम उर्जा-से-भार के अनुपात की दृष्टि से निकिल-कैडमियम बैटरी के बाद यह दूसरे स्थान पर आती है। इसमें थोड़े समय के लिये उच्च धारा प्रदान करने की क्षमता होती है। उपरोक्त गुणों के अतिरिक्त यह बहुत ही सस्ती भी होती है जिसके कारण कारों, ट्रकों, अन्य गाड़ियों तथा व्यवधानरहित शक्ति स्रोतों में बहुतायत में प्रयोग की जाती है।
संरचना
[संपादित करें]लेड-एसिड बैटरी में एक या अधिक सेल श्रेणीक्रम में जुड़े होते हैं। उदाहरण के लिये 12 वोल्ट की बैटरी में 6 सेल श्रेणीक्रम में होते हैं। प्रत्येक सेल दो प्लेटों (धनात्मक ऋणात्मक) से मिलकर बना होता है। इन दोनों प्लेटों के बीच कोई विद्युत कुचालक रखा जाता है ताकि दोनों प्लेटे आपस में सटने न पायें। प्लेटें और उनको विलग रखने वाला कुचालक आदि सब कुछ जल और तनु गंधकाम्ल(water:acid=3:1) में डूबा रहता है (विद्युत अपघट्य)। धनात्मक प्लेट लेड पेराक्साइड (PbO2) की बनी होती है जो ऋणात्मक प्लेट लेड (Pb) होती है।
कार्यविधि
[संपादित करें]डिस्चार्ज हो जाने पर लेड-एसिड सेल के धनात्मक ऋणात्मक दोनों प्लेट लेड-सल्फेट (PbSO4) बन जाते हैं तथा विद्युत अपघट्य में गंधक अम्ल की मात्रा बहुत कम हो जाती है (जिसे मुख्यतः जल कहा जा सकता है)। डिस्चार्ज प्रक्रिया में बैटरी के अन्दर एलेक्ट्रॉन धनात्मक प्लेट से ऋणात्मक प्लेट की तरफ गति करते हैं।
जब बैटरी किसी लोड को धारा प्रदान करती है (अर्थात डिस्चार्ज होती है) तब निम्नलिखित क्रियाएँ होतीं हैं-
ऋणाग्र पर:
धनाग्र पर:
जब बैटरी को चार्ज किया जाता है तो उपरोक्त क्रियाएँ ही होतीं हैं, किन्तु उल्टी दिशा में।
सम्पूर्ण अभिक्रिया को निम्नलिखित समीकरण से प्रदर्शित कर सकते हैं-
- + विद्युत ऊर्जा
विद्युतरासायनिक श्रेणी द्वारा विभवान्तर की गणना कर सकते हैं-
स्वयं डिस्चार्ज की क्रिया:
गंधकाम्ल के विलयन में लेड-आक्साइड अस्थाई (अनस्टेबल) होता है।
सारांश रूप में डिस्चार्ज और चार्ज की अभिक्रियाएँ निम्नलिखित सारणी में दी गयी हैं-
डिस्चार्ज होते समय | चार्ज होते समय | |
---|---|---|
ऋणाग्र पर | ||
धनाग्र पर |
सामान्य उपयोग में आने वाले वोल्टेज
[संपादित करें]नीचे दिये गये वोल्टेज, 6-सेल वाली लेड एसिड बैटरी के लिये हैं-
- पूर्णतः चार्ज की स्थिति में 'ओपेन-सर्किट' वोल्टेज : 12.6 V (2.1V प्रति सेल)
- पूर्णतः डिस्चार्ज की स्थिति में 'ओपेन-सर्किट' वोल्टेज : 11.7 V
- पूर्णतः डिस्चार्ज की स्थिति में लोड करने पर वोल्टेज : 10.5 V.
- फ्लोट चार्जिंग वोल्तता : 13.4 V (gelled electrolyte); 13.5 V (AGM (absorbed glass mat)) तथा 13.9 V (flooded cells)
- गैसिंग देहली (Gassing threshold) : 14.4 V
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]- France's Corp Alternator & Battery Page Archived 2009-08-16 at the वेबैक मशीन
- Battery Council International (BCI) Archived 2019-09-18 at the वेबैक मशीन, trade organization of lead-acid battery manufacturers.
- BatteryUniversity.com
- Car and Deep Cycle Battery Frequently Asked Questions
- ToxFAQs: Lead Archived 1999-10-05 at the वेबैक मशीन
- National Pollutant Inventory - Lead and Lead Compounds Fact Sheet Archived 2008-01-11 at the वेबैक मशीन
- Case Studies in Environmental Medicine - Lead Toxicity
- Battery Information
- Dan's Data: Quick Guide to Memory Effect
- Notebook Battery Guide Archived 2009-08-29 at the वेबैक मशीन By Chris Yano
- International Thermal Systems Battery Manufacturing Equipment Archived 2009-08-28 at the वेबैक मशीन