सामग्री पर जाएँ

लाइन तथा स्टाफ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

किसी भी संगठन में निर्णय लेन वाले लोग अलग होते हैं। उन निर्णयों को लागू करने वाले लोग अलग होते हैं। उन निर्णयों को लागू करने एवम निर्णयों को लेनेमें मदद करने वाले लोग अलग होते हैं।

इसके प्रतिपादक रैले और मूने हैं।

  • लाइन (सूत्र)- ऐसे लोग जो निर्णय को लागू करते हैं उनको सूत्र कहा जाता है।
  • स्टॉफ- ऐसे लोग जो निर्णय लेने में मदद करते है और निर्णयो को लागू करवाने में मदद करते है उन्हें स्टाफ कह जाता है।