लक्ष्मणराव झांसीवाले
दिखावट
युवराज लक्ष्मणराव झांसीवाले
[संपादित करें]- नाम : लक्ष्मणराव झांसीवाले
- जनम : 23 अक्तूबर 1879
- पुत्र : कृष्णराव, चंद्रकांतराव
- मृत्यू : 4 मई 1959
यह दामोदर राव की अकेली संतान थी। इनका जन्म २३ अक्टूबर १८७९ को हुआ। अंग्रेजों ने इन्हे इंदौर के बाहर जानेसे सक्त पाबंदी लगाई थी। इंदौर रेसिडेंसी से इन्हे २०० रूपये महिना पेंशन राशी आती थी। परंतू पिता दामोदर राव के स्वर्गवास के पश्चात यह पेंशन १०० रुपये कर दी। १९२३ को फिर से पेंशन ५० रुपये कर दी गयी। १९५१ मे यु.पी सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई के नाती यानी दामोदर राव के पुत्र को ५० रूपये महिना पेंशन सहायता आवेदन करने पर दी गयी। जो बाद में ७५ रूपये कर दी गयी।
लक्ष्मण राव जानते थे कि अब उन्हे झांसी का शासन नही मिलेगा इस लिये उन्होने अपना मुल नाम नेवालकर हटाकर झाँसीवाले रखा। आज भी इनके परिवार को इसी नाम से जानते है।
४ मई , १९५९ को इंदौर में लक्ष्मण राव का निधन हुआ। इनके दो बेटे थे। "कृष्णराव" और "चंद्रकात"