रुचि
Jump to navigation
Jump to search
रुचि या शौक़ ऐसी क्रियाएँ होती हैं जो आनंद के लिये अवकाश (फ़ुर्सत) के समय की जाएँ। इनमें खेल, मनोरंजन, कला, संगीत, किसी विषय का अध्ययन या उस से सम्बन्धित चीज़ें इकठ्ठी करना, इत्यादि शामिल हैं। यह क्रियाएँ व्यवसायिक रूप से या पैसे कमाने की चाह में नहीं करी जाती बल्कि केवल व्यक्तिगत दिलचस्पी के अधार पर इनपर समय ख़र्च करा जाता है। रूचि वह प्रेरक शक्ति हैं जो हमे किसी व्यक्ति ,वस्तु, या क्रिया के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। [1][2]