सामग्री पर जाएँ

रिचर्ड एटनबरो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
द लार्ड एटनबरो

रिचर्ड एटनबरो 2007 टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
जन्म रिचर्ड सैमुएल एटनबरो
29 अगस्त 1923
कैम्ब्रिज, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम
मौत 24 अगस्त 2014(2014-08-24) (उम्र 90 वर्ष)
लंदन, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम
शिक्षा की जगह Royal Academy of Dramatic Art
पेशा अभिनेता, निर्देशक, निर्माता
कार्यकाल 1942–2007
पदवी President of the British Academy of Film and Television Arts
अवधि 2001–2010
जीवनसाथी शीला सिम
(1945–2014, उसकी मौत)
बच्चे 3: Michael, Jane and Charlotte
संबंधी डेविड एटनबरो और जान एटनबरो (brothers)
Gerald Sim (brother-in-law)
Jane Seymour (former daughter-in-law)

रिचर्ड सैमुएल एटनबरो (29 अगस्त 1923 - 24 अगस्त 2014) ऐसे प्रतिभाशाली अँग्रेज अभिनेता, निर्देशक व निर्माता हैं जिन्हें अकादमी पुरस्कार, बैफ्टा (BAFTA) और तीन बार गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन की गाँधी (फ़िल्म) को साल 1983 में दो श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार मिला था। एटेनबरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला था जबकि गांधी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का। एटनबरो ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, "सही मायनों में इसके ज़रिये आपने गांधी को सम्मानित किया है। वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे।"[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "आपने गांधी को सम्मानित किया है'". मूल से 28 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अगस्त 2014.