राष्ट्रीय मापिकी संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राष्ट्रीय मापिकी संस्थान (एन.एम.आई) राष्ट्रीय माप मानकों को बनाए रखते हैं और एस.आई इकाइयों (S.I. Units) को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करते हैं (अर्थात - मेट्रोलॉजिकल ट्रैसेबिलिटी प्रदान करते हैं)।[1]

भारत में, सी.एस.आई.आर. राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली को राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। जबकि भाभा परमाणु ऊर्जा विभाग (बी.ए.आर.सी), मुंबई को आयनीकृत विकिरण मेट्रोलॉजी का कार्य सौंपा गया है ।[2]

  1. https://www.aplmf.org/uploads/5/7/4/7/57472539/national_metrological_infrastructure_joint_guide_1.pdf
  2. http://www.rpe.org.in/article.asp?issn=0972-0464;year=2018;volume=41;issue=3;spage=107;epage=109;aulast=Kulkarni