राष्ट्रीय ग्रिड (भारत)
पठन सेटिंग्स
भारत का राष्ट्रीय ग्रिड (The National Grid (India) उच्च वोल्टता का विद्युतशक्ति संचरण ग्रिड है जो प्रमुख ऊर्जा संयंत्रों तथा उपकेन्द्रों को जोड़ता है।[1] राष्ट्रीय ग्रिड का स्वामित्व पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पास है और यही इसका संचालन एवं रखरखाव भी करता है। यह विश्व के सबसे विशाल तुल्यकालिक ग्रिडों (synchronous grids) में स्थान रखती है। ३० जून २०१७ को इसकी स्थापित विद्युत जनन क्षमता 329.23 जिगावाट थी। [2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Areas of national grid". मूल से 20 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 October 2016.
- ↑ "All India Installed Capacity of Utility Power Stations" (PDF). मूल (PDF) से 9 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 July 2017.
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- एनटीपीसी
- प्रबुद्ध ग्रिड (smart grid)